केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में संयुक्त मोर्चा का देशव्यापी हड़ताल, कुजू कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्रों में रहा व्यापक असर
कुजू। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का पहला दिन सोमवार को कुजू कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा गया। केंद्र सरकार के जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों के तहत श्रम कानून में छेड़छाड़ व चार कोड लाने आदि को लेकर ट्रेड यूनियन के श्रमिक संगठनों सहित संयुक्त मोर्चा का देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन लगभग पूरे क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया। इस बंद को सफल बनाने को लेकर ट्रेड यूनियन व संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों समर्थकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदान व परियोजनाओं में कोयला उत्खनन कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं क्षेत्र के तोपा, पुंडी, करमा आदि विभिन्न परियोजनाओं सहित सभी दफ्तर भी बंद रहा। वहीं संयुक्त मोर्चा के सभी श्रमिक संगठनों के समर्थक सड़कों पर उतर कर विभिन्न चौक चौराहों पर चक्का जाम कर दिया गया। बंद के समर्थन में सभी बैंक बीमा कंपनी, डाक खाना आदि संस्थाओं में भी काम काज बंद रहा। साथ ही रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 फोरलेन सड़क को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिससे सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर जाम हटाने के प्रयास में जुटे रहे।

