डीनोबली स्कूल के छात्र की हत्या का रहस्य गहराया, तीन मिनट का फुटेज ही गायब

धनबाद। धनबाद जिले के सिंदरी स्थित डीनोबली स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र अश्मित आकाश की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। क्लास का सीसीटीवी फुटेज माैजूद है लेकिन बीच से 3 मिनट का फुटेज गायब है। इस पर प्रबंधन की सफाई को हादसे पर लीपापोती माना जा रहा है। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम से भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बिसरा को रिजर्व रखा गया है। इसकी जांच से ही हत्या की वजह सामने आ सकती है। अश्मित की मारपीट से हुई मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज में 10.27 से 10.30 तक की क्लीपिंग नहीं है। प्राचार्य ने बताया कि बिजली कट जाने से तीन मिनट की क्लीपिंग रिकार्ड नहीं हो सकी। दूसरी ओर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कनीय अभियंता ने बताया कि क्षेत्र की बिजली सुबह 9.30 से 10.40 तक कटी हुई थी। इसका मतलब घटना के समय स्कूल का जेनरेटर चल रहा था। ऐसे में बीच से तीन मिनट का फुटेज गायब होना संदिग्ध है।अश्मित भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट रांगामाटी निवासी प्रफुल्ल कुमार स्वैन का पुत्र था। प्रफुल्ल कुमार स्वैन के मुताबिक वह सुबह आठ बजे बेटे को स्कूल छोड़कर गए थे। बाद में 10:30 बजे स्कूल से फोन आया कि उनका बेटा अश्मित अचानक बेहोश हो गया है। स्कूल पहुंचने पर अश्मित बेहोश हालत में मिला। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लगभग सभी छात्रों ने इस मामले में चुप्पी साध ली। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को बाहरी व्यक्ति को कुछ भी नहीं बताने का दबाव डाला है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। छात्र की मौत के मामले में किसी की भूमिका यदि संदिग्ध होगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *