मोतिहारी में उप प्रमुख के पति की हत्या,क्षेत्र में दहशत का माहौल
पटना : बिहार में अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं हो रही है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले का है,जहां उपप्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार रमेश यादव कुछ लोगों के साथ बैठकर बातें कर रहा था.इसी दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने उनपर अंधाधुन फायरिंग कर दी.फायरिंग से बचने के लिए रमेश यादव अंदर कमरे में चले गए. उस कमरे का खिड़की खुला रहने से अपराधियों ने लगातार फायरिंग की. करीब दस मिनट तक तांडव मचाने के बाद अपराधी वहां से भाग गए.वहीं जख्मी रमेश यादव को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है

