पवित्र सावन का महीना शुरू, हर हर महादेव और बोल बम के नारे से गूंजा बाबाधाम
गणादेश डेस्कः पवित्र सावन का महीना गुरुवार से शुरू हो गया है। हर हर महादेव और बोल बम के नारे से बाबाधाम गूंजयमान हो रहा है। इस महीने का विशेष महत्व है. क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. सावन की शुरुआत दो शुभ योग में हो रही है. सावन के पहले दिन ही विष्कुंभ और प्रीति का संयोग बन रहा है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा से दोगुना फल मिलता है.देवघर के वैद्यनाथ मंदिर में पहले दिन 55 मिनट तक पूजा हुई। अहले सुबह तीन बजे बाबा का पट खुलते ही काचा जल चढ़ाया गया। बाबा को काचा जल चढ़ाकर उनसे पूजा अर्चना के लिए अनुमति ली जाती है, इसके बाद ही बाबा की सरदारी पूजा की जाती है। पहले दिन बाबा को चंदन के लेप के साथ विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों के साथ बेलपत्र अर्पित किया गया। सावन की पहली सरदारी पूजा में बाबा की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उपासना की गई। आम भक्तों की पूजा सुबह चार बजे से शुरू हो गई है। बताते चलें कि इस बार पहला सावन सोमवार 18 जुलाई को है। दूसरा सावन सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सावन सोमवार एक अगस्त और चौथा सावन सोमवार आठ अगस्त को है। इस दिन पुत्रदा एकादशी रहेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण दिन है. 11 अगस्त को व्रत का पूर्णिमा और 12 को स्नान दान का पूर्णिमा है। इस बार सावन में शनि अपनी स्वयं की राशि मकर में वक्री अवस्था में रहेंगे. साथ ही गुरु ग्रह भी अपनी स्वराशि मीन में रहेंगे, जो आने वाले समय में इसी राशि में वक्री हो जाएंगे. सावन में इन दोनों ग्रहों का अपनी-अपनी राशि में वक्री होना बहुत खास योग है. इस महीने किसी इच्छा प्राप्ति के लिए भोले बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे तो आप की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगी.
फैक्ट फाइल
शीघ्र दर्शनम के लिए भक्तों को 500 रुपए देने होंगे
रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम सेवा बंद रहेगी
12 किमी दूर से लगेगी लाइन पूजा के लिए।
100 मीटर दूरी से अरघा से होगा जलार्पण।