निरसा पुलिस ने कोयला लदा ट्रक पकड़ा

निरसा : निरसा अनुमंडल क्षेत्न में इन दिनों कोयला कारोबारियो में कोयले के तस्करी का नया ट्रेंड चला रखा है। रिफैक्ट्रियों से छाई के नाम पर पोडा कोयला का खेल धड़ल्ले से जारी है. इसका खुलासा निरसा पुलिस ने गुरुवार को की. थानेदार सह इंसपेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गुरु वार की सुबह गोपालगंज मोड के समीप मुगमा से गोविंदपुर की ओर जा रही कोयला लदा ट्रक संख्या यूपी71एटी- 0811 को पकडा. ट्रक के पकडे जाने की सूचना जंगल मे आग लगने की तरह फैल गई. इस कारोबार में जुडे लोगों में हडकंप मच गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानेदार दिलीप कुमार यादव ने बताया कि उन्हें कई दिनों से कोयले के कारोबार का ट्रेंड बदलकर काम करने की सूचना मिल रही थी. अभी इस कारोबार से जुडे कारोबारी पोडा कोयला के नाम पर उसके साथ कच्चा कोयला मिलाकर बेच रहे है जो पूरी तरह से अवैध है. सूचना के अनुसार चिरकुंडा निवासी उत्तम शर्मा उर्फ झब्बू शर्मा द्वारा दूधियापानी स्थित एक रिफैक्टरी से ट्रक को लोड किया गया था जांच चल रही है जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धंधे में वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने-सामने
जानकार सूत्र बतातें हैं कि पोड़ा कोयला के इस खेल में चिरकुंडा के दो कारोबारी शामिल है जो बडे पैमाने पर छाई के नाम पर पोडा कोयला का कारोबार चला रहा है. यह कोयला रिफैक्टरियों से निकलती है. इस खेल में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गये हैं. पुलिस प्रशासन अगर इस धंधे पर अंकुश नहीं लगाया तो कभी भी दोनों गुट के बीच खूनी संघर्ष हो घट सकता है. क्योंकि दोनों ही गुट के लोग धंधे में वर्चस्व को लेकर कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इस घंठे में शामिल लोगों की हस्तक्षेप के कारण हर बार मामला टल गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *