सिरका बालू घाट से खनन विभाग ने अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर एवं चार गिट्टी लदा ट्रैक्टर किया जब्त
गिद्दी। खनन विभाग रामगढ़ के द्वारा सिरका दामोदर घाट पर छापामारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जबकि सिरका- नईसराय मार्ग पर अवैध गिट्टी लदे 4 ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए वाहनों को रामगढ़ थाना ले जाया गया। इस संबंध में खनन विभाग के पदाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर और गिट्टी लदे 4ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बहीं छापामारी के बाद से ही सिरका- नईसराय मुख्य मार्ग पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की आवा-जाही बंद है। इधर अवैध खनन माफियाओं के बीच कार्रवाई को लेकर हड़कंप व्याप्त है। उधर पकड़े गए अवैध बालू व गिट्टी लदे ट्रैक्टरों को छुड़वाने का खेल सफेदपोशों द्वारा शुरु हो चुका है।

