उपायुक्त की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की हुई बैठक
खूंटी: समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आधारित कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड स्तरीय प्राशिक्षण एवं अंतर राज्य प्राशिक्षण को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्राशिक्षण के लिए कई स्थानों का चयन करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि परिभ्रमण के लिए प्रगतिशील किसानों के खेतों का चयन किया जाय, जिन्होंने अपने स्तर से ही उन्नत खेती की है एवं अपनी आय वृद्धि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान अन्य किसानों के लिए भी प्रेरक उदाहरण बनेंगे। साथ ही तकनीकी बिंदुओं पर भी किसानों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, इसके लिए परिभ्रमण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही किसानों का कृषि व्यज्ञानिकों से बातचीत व संयुक्त भ्रमण आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में आवश्यक निर्णय लिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि किसानों को बेहतर रूप से कृषि सम्बन्धित जानकारियां प्रेषित करने के उद्देश्य से किसान पाठशाला में प्रदर्शनी कर एकपोजर कराने के भी बेहतर प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही स्वीटकॉर्न, स्ट्रॉबेरी व औषधीय पौधों के उत्पादन आदि व व्यज्ञानिक खेती के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि डेयरी व मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी कृषकों को उचित लाभ दिया जाय।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वीटकॉर्न की खेती के लिए किसान आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि किसान आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी आजीविका बढ़ाएं।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, आत्मा के उप परियोजना निर्देशक, उद्यान पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।