विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक, उप प्रमुख,जिप अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद

खुंटी: मुरहू प्रखंड क्षेत्र के गानलोया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए नए सत्र के लिए चयन प्रक्रिया हेतु विद्यालय परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी उपस्थित अभिभावक सहित शिक्षकों के बीच में इस चुनाव को संपन्न कराया गया।
सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में चयन प्रक्रिया किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जय मसीह गुड़िया और उपाध्यक्ष का चयन किया गया। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा होने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षा के बीच में आप एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इस कड़ी को इसलिए रखा गया है ताकि संबंधित गांव में स्थित स्कूल का संचालन वहां के बच्चों का पठन-पाठन पर आप गार्जियन स्वरूप निगाह रखेंगे। स्कूल में होने वाले किसी भी प्रकार की गतिविधि का आप ध्यान रखेंगे। साथ ही स्कूल में होने वाले प्रत्येक माह की बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक होती है,इसका संचालन भी आप अच्छी तरीके से करेंगे।
ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास और मानसिक विकास भी अच्छे तरीके से हो। इसके साथ ही शारीरिक विकास के लिए खेलकूद के लिए उपकरण भी आपके बच्चों के लिए देखना पड़ेगा। उप प्रमुख ने निर्वाचित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को पुनः धन्यवाद दिया और कहा कि अच्छे तरीके से आप विद्यालय संचालन करेंगे शिक्षकों के बीच में अपना आपसी संबंध में अच्छे तरीके से रखेंगे ।।
पंचायत सामिति सदस्य रोशन लाल गंझू ने भी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और आशा किया कि स्कूल प्रबंधन समिति का गठन सार्वजनिक रूप से किया गया है। जिसमें किसी प्रकार का कोई भेद भाव नहीं रखा गया और सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। पंचायत के मुखिया डेनियल दमदम ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामना दी। साथ कहा कि आने वाले सत्र के लिए आप सभी स्कूल का संचालन स्कूल में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे और शिक्षकों के साथ आपसी संबंध में स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में गानलोया पंचायत का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन और मीटिंग समाप्ति समाप्ति की घोषणा स्थानीय प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *