मुकेश सहनी की पार्टी से बीजेपी में गए विधायकों का मामला रहा गरम
पटनाः बिहार विधानसभा में गुरूवार को मुकेश सहनी की पार्टी से बीजेपी में गए विधायकों का मामला गरम रहा। भाजपा के विधायक मुकेश सहनी से इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं, आरजेडी के विधायक यह कह रहे हैं कि यह तो होना ही था। आज मुकेश सहनी हटे हैं, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हटेंगे। इधर, सदन के अंदर मुकेश सहनी खुद को मोबाइल में बिजी रख रहे हैं। उनके बगल में कई मंत्री बैठे हुए हैं। लेकिन, बातचीत नहीं हो रही है। रामसूरत राय और जीवेश मिश्रा पास में ही बैठे हैं। सिर्फ मंत्री सम्राट चौधरी से औपचारिक बातचीत हुई है।भाजपा ने एक बार फिर मुकेश सहनी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा ने मुकेश साहनी के पूरे कामकाज पर सवाल उठाया है और कहा कि उनको बताना चाहिए कि उन्होंने आज तक मछुआरा समाज के लिए एक भी काम किया हो।

