लाठी-बंदूक के बल पर राज्य में जमीन की लूट हो रही है. : ढुल्लू
रांचीः विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि कोयला तस्करी करनेवालों को सरकार का समर्थन मिलेगा तो उनका मनोबल बढ़ेगा ही। धड़ल्ले से जल, जंगल जमीन की लूट हो रही है. लाठी-बंदूक के बल पर राज्य में जमीन की लूट हो रही है. इसके खिलाफ हम आवाज उठाते हैं तो झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया जाता है. राज्य में पुलिस के संरक्षण में कोयले की लूट हो रही है. धनबाद जिला में सैकड़ों गांव विस्थापित हुए लेकिन किसी भी विस्थापित व्यक्ति को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. आलम यह है कि स्थानीय लोगों को बिना प्रमाण पत्र के काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

