विधासभा में उठा चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की प्रोन्नति का मामला
रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड विधानसभा में सोमवार को सदन में सीधी नियुक्ति एवं अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग में नियुक्ति हुए सरकारी कर्मियों को प्रोन्नति देने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी की चार से पांच बार प्रोन्नति हो चुकी है, जबकि ऐसे कर्मियों का सर्टिफिकेट फर्जी है. इसकी जांच होनी चाहिए. उनके सवाल का झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने समर्थन किया. मामले की जांच की मांग की. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी जांच करा लेते हैं. वैसे कर्मियों का डिमोशन किया जाएगा.