राज्य समन्वय समिति की बैठक में छाया रहा कानून व्यवस्था का मुद्दा
मांडर उपचुनाव पर भी हुई चर्चा, बनी रणनीति
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत रहे मौजूद
रांचीः राज्य समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें कानून व्यवस्था लेकर मांडर उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। चुनाव के लिए रणनीति भी तय की गई। सीएम आवास में लगभग एक घंटे तक चली बैठक में सरकार के बेहतर संचालन पर भी बात हुई। कांग्रेस विधायक दल के नेता अलमगीर आलम ने बताया कि राज्य में नौकरी में बैकलॉग के रिक्त पड़े पदों पर भी चर्चा हुई। आलमगीर ने कहा कि रांची में हुई हिंसा के मामले पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोषी जो भी हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मांडर उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जायेंगेl इस मामले में जल्द ही तिथि जारी की जाएगी। बताते चलें कि सरकार गठन के लगभग ढाई साल बाद राज्य समन्वय समिति का गठन हुआ. बैठक में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, सीएम हेमन्त सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम , मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक श्री बंधु तिर्की, श्री योगेंद्र प्रसाद, श्री विनोद कुमार पांडेय और श्री फागु बेसरा शामिल हुएl

