देवघर कोर्ट कैम्पस में हत्या की घटना चिंताजनक और निंदनीय, : राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल ने राज्य के न्यायालयों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ई मेल भेजा
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज देवघर न्यायालय परिसर बार एसोसिएशन कैम्पस में दिनदहाड़े गोली चलाने और हत्या की घटना की निंदा करते हुए राज्य में न्यायालयों की सुरक्षा और भी मजबूत कराने का आग्रह झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ई मेल भेजकर किया है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है ने कहा है देवघर कोर्ट परिसर में सरेआम नृशंस हत्या की घटना से अधिवक्ताओं में रोष और भय का माहौल है। राज्य के न्यायालयों में सुरक्षा को बढ़ाई जानी चाहिए ताकि अधिवक्ता भयमुक्त वातावरण में अपने कार्यो का निष्पादन कर सके।
श्री शुक्ल ने ई मेल कि प्रति राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी भेजा है तथा ऐसी घटना की निंदा करते हुए राज्य में न्यायालयों में सुरक्षा और बढ़ाने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
श्री शुक्ल ने घटना के संबंध में देवघर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह और झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अमर कुमार सिंह से बात की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली।
श्री शुक्ल ने कहा है कि पूर्व में भी जमशेदपुर, हजारीबाग, रांची और पलामू में ऐसी घटनाएं पिछले कई बर्षो में घटी है ,देवघर की आज की घटना से देवघर के जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भयाक्रांत है। जिसे राज्य सरकार को गंभीरता से लेनी चाहिए।
श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओं से अपील किया की वे भयभीत न हो झारखंड स्टेट बार कौंसिल पूरी तरह गंभीर है तथा जल्द ही कौंसिल के सदस्य ऐसी घटनाओं को रोकने, न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाने और राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेंगे।