स्वास्थ्य विभाग ने अब 6-12 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का लिया फैसला
दिल्ली : देश भर में फिर से एकबार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है.हालांकि 18प्लस के करीब 80 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले लिया है.लेकिन छोटे बच्चों के बीच वैक्सीन का रफ़्तार धीमी है.स्कूल खुलने के बाद छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का अधिक हो गया है. ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने अब 6 से 12 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है।
कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों पर ज्यादा गंभीर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बच्चे इस नए XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि पिछले तीन हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी नजर आई है।
ऐसे में अगर बच्चे को कोरोना वायरस होता भी है तो भी माता-पिता को इसके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी माइल्ड है और समय पर इलाज करवाने से बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
हालांकि इन लक्षणों की समय रहते पहचान जरूरी है। बच्चों में कोरोना के XE वेरिएंट के लक्षण XE वेरिएंट को कोविड -19 के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है।

