मुरहू प्रखंड के16 पंचायत के मुखिया अमृत कलश में भर कर लाई मिट्टी विधायक को सौपा
खूंटी: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुरहू प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायत के मुखिया अपने-अपने गांव से पवित्र मिट्टी लेकर मुरहू के दुदरी चौक पर जमा हुए।

16 पंचायत और 141 गांव से अमृत कलश में भर कर लाई मिट्टी को भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू को सौपा। पवित्र मिट्टी से भरे अमृत कलश को नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि वीरों के सम्मान में दिल्ली जायेंगे। जहां अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
वहीं विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने पंचायत के मुखिया को संबोधित कर कार्यक्रम के रूप रेखा की जानकारी दी।

