दधीचि देहदान समिति के अररिया शाखा को राज्यपाल ने किया सम्मानित
फारबिसगंज
दधीचि देहदान समिति के अररिया जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल को उल्लेखनीय कार्य के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर,सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद,पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी और पदमश्री बिमल जैन द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।यह सम्मान नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान तथा प्रथम भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के विद्यापति भवन में आयोजित संकल्प सम्मान समारोह के राज्यस्तरीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।इस अवसर पर अर्गनमेंन निलेश मंडेलवाल सूरत, सोटो चैयरमैन डॉ मनीष मंडल,एनाटोमी के एचओडी डॉ अवनीश कुमार,नेफ्रोलॉजी के एचओडी डॉ ओमकुमार सहित दर्जनों गणमान्य और समिति के 27 जिलों के पधाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी जिलों को 2000 संकल्प पत्र भराने के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प अररिया शाखा के उपस्थित संरक्षक बिनोद सरावगी,कमलेश अग्रवाल ,अशोक रखेचाऔर अभिषेक कुमार के द्वारा सभा में व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मंचस्थ अतिथियों और देहदानी नेत्रदानी परिवारजनों का सम्मान तथा धर्मगुरू श्री श्री रविशंकर प्रसाद और दीदी मां साध्वी ऋतुंभरा का वीडीओ संदेश प्रसारित किया गया।
भारत भूमि को ऐतिहासिक त्याग की भूमि बताते हुए कहा गया कि महर्षि दधीचि ने देवता दानव के युद्ध के समय देवताओं की विजय सुनिश्चित करने के लिए अपनी हड्डियों का दान किया,जो आज भी दूसरों के लिए अनुकरणीय है।नेत्रदान और देहदान करने और कराने का अनुरोध भी सभा के जरिए किया गया।जिलों के लिए कॉलेज विद्यार्थियों,पार्क में स्वास्थ्य लाभ लेने वालों, बिभिन्न संगठनों, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ,धार्मिक आयोजनों के दौरान अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाने का भी निर्णय लिया गया।