महागठबंधन की सरकार झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की अपेक्षा के अनुरुप कर रही कार्य : ममता देवी

गोला प्रखंड के बेटुलकलाँ पंचायत अन्तर्गत उच्च विद्यालय बेटुलकलाँ में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी शामिल हुई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया । मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते विधायक ममता देवी ने कहा कि हमारी झारखंड की वर्तमान जेएमएम कांग्रेस राजद की महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के सोच और अपेक्षा के अनुरूप कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हजारों हजार झारखंड के गरीब लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है इस कार्यक्रम में रोजगार सृजन के कई योजनाओं को जोड़ा गया है, जिसमें “फूलों झानो योजना” के तहत हड़िया दारू बेचने पर मजबूर थी वैसी हजारों महिलाओं को सरकार के द्वारा सहयोग राशि देकर अन्य रोजगार से जोड़ा जा रहा है। साथ ही राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, कंबल वितरण सहित अंचल से जुडी समस्या सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों को मिलता है। इस तरह से अनेकों निर्णय झारखंड की हेमंत सोरेन की महागठबंधन की सरकार ले रही है। कार्यक्रम में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया। मौके पर पार्षद रेखा सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, बीस सुत्री अध्यक्ष रामविनय महतो,
मुखिया जाकिर अख्तर, मनोज कुमार कोटवार, गौरीशंकर महतो, माणिक पटेल, रुही फातिमा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *