रनियां प्रखण्ड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का सामान्य प्रेक्षक ने दिया निर्देश
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर समान्य प्रेक्षक शेखर जमुआर ने रनियां प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, रांची द्वारा जिले के लिए शेखर जमुआर (संयुक्त सचिव- खान एवं भूतत्व विभाग, झारखण्ड, रांची) को सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं उचित दिशा-निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहाँ पर बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, भवन की स्थिति, रैंप एवं मतदान केंद्र जाने हेतु संपर्क पथ आदि से सबंधित निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव को सम्पन्न कराने में हर स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। ऐसे में क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर सारे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार का समस्या ना होने पाए। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत आवश्यकताएं एवं रूट चार्ट की जांच की जा रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी को ग्राम पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनावी प्रक्रियाओं, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा के इंतजाम आदि से सम्बंधित उचित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
मतदाताओं की कुल संख्या, पुरूष – 184746 , महिला- 189293, अन्य- 1 के साथ कुल मतदाताओं की संख्या- 374040 है।
इसमें कर्रा– पुरुष(41526), महिला(41715), कुल मतदाता(83241)
तोरपा– पुरुष(41526), महिला(41715), कुल मतदाता(72014)
रनियां– पुरुष(15343), महिला(15382), कुल मतदाता(30725)
खूंटी– पुरुष(31823), महिला(33427), कुल मतदाता(65251)
मुरहू– पुरुष(32142), महिला(33829), कुल मतदाता(65971)
अड़की– पुरुष(28852), महिला(27986), कुल मतदाता(56838)
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु पंचायत निकायों की अद्यतन स्तिथि–
प्रखण्डों की संख्या-06, ग्राम पंचायतों की कुल संख्या-86, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या- 990, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या- 86, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या-100 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या- 10 है।