कच्चे कुएँ में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाला
गोला प्रखंड क्षेत्र के साड़म पंचायत स्थित सेरेंगातू गाँव में शनिवार को ग्रामीणों ने एक कुएँ में हाथी के बच्चे को गिरा हुआ देखा तथा इसकी सुचना जंगल के आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गई। आसपास के लोग हाथी के बच्चे को देखने के लिए जमा होने लगे। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि हाथी का बच्चा खेतों में लगे फसलों के तलाश में रात के अँधेरे में अक्सर गाँव में चले आते हैं जहाँ अँधेरे का पता नहीं चल पाता है और वह इस तरह अक्सर बड़े गड्ढे या कुएँ में गिर पड़ते हैं। ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। तत्काल वन विभाग के टीम घटनास्थल पर पहुँचकर कुएँ में गिरे हाथी के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाला।
◆वन विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई, ग्रामीणों ने की हौसलाअफजाई
जब गाँववालों की नजर कुएँ में गिरे हाथी के बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सुचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर वहाँ वनकर्मी पहुँचे। वन अधिकारियों ने तुरंत जेसीबी मशीन मँगवाई इसके बाद वन विभाग की टीम बच्चे को बाहर निकालने के काम में जुट गई और वह सफलता पूर्वक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला वहीं इस काम में गाँववालों का भी योगदान सराहनीय रहा।

