भगवान जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह का फर्श गर्म,पुरोहित सहित आसपास के लोग चकित
रांची : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के गर्भ गृह का फर्श गर्म होने की खबर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। कई सोशल मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से दिया जा रहा है। कई मीडिया ने तो यह लिखा कि फर्श पर घी रखने पर गर्म हो जाता है।काफी चर्चा होने के बाद मुझे भी खबर जानने की उत्सुकता हुई और शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंच गया।
मंदिर का पट खुला था और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का मौका मिला। मंदिर के मुख्य पुजारी रामेश्वर पाढ़ी से जब मैने मंदिर के गर्भ गृह का फर्श गर्म होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि विजयदशमी के बाद मंदिर के गर्भ गृह का फर्श गर्म हो रहा है,मैने भी महसूस किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार 22साल पहले हुआ था। 2000 में गर्भ गृह के फर्श पर ग्रेनाइट लगाया गया था।
इससे पहले कभी भी इस तरह का दृश्य हम लोगों को देखने को नहीं मिला था। फर्श गर्म क्यों हो रहा है यह तो जांच का विषय है। मंदिर के लिए जमीन देने वाले राजा के वंशजों ने भी यहां आकर देखा है।विशेष टीम ने भी जांच करने के बाद बताया फिलहाल इससे कोई नुकसान नहीं है। इससे अधिक गर्म होने पर विशेष हो सकता है।
अन्य पुजारियों को और मंदिर न्यास समिति के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी. मंदिर न्यास समिति के सदस्यों और अन्य पुजारियों ने भी गर्भगृह के फर्श के गर्म होने की घटना को महसूस किया.
जगन्नाथपुर मंदिर का निर्माण सन् 1691 ई में नागवंशी राजा ठाकुर एनी नाथ शाहदेव ने किया था. यह उत्कल पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण एक छोटी पहाड़ी पर किया गया है. जिसकी ऊंचाई लगभग 85-90 मीटर है. निर्माण काल से लेकर आज तक मंदिर की संरचना में कई बदलाव किये गये हैं