रानी अस्पताल में ईलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
रांचीः राजधानी रांची के राजभवन के समीप स्थित रानी अस्पताल में ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई। यह घटना सोमवार की अहले सुबह हुई। मृत बच्चे का नाम सक्षम पांडे हैं । उसे 18 मार्च को एडमिट कराया गया था। बच्चे के परिजनों ने बताया कि शुरुआती जांच रिपोर्ट में कहा गया कि बच्चा लकवा पीड़ित है और उसके दायां हांथ में लकवा का लक्षण है. जिसके वजह से बच्चे का हाथ सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. इस इलाज के लिए आईबीआईजी नामक छः इंजेक्शन दिए गए। सभी इंजेक्शन छः घंटे के अंदर दे दिया गया. जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई है.

