डेली मार्केट के दो पक्षों में विवाद बढ़ा, लोगों की बढ़ी परेशानी
रामगढ़, छावनी परिषद और किसान मजदूर संघ डेली मार्केट रामगगढ़ के बीच विवाद बढ़ा है। दोनों ही पक्षों के बीच का विवाद उलझता जारहा है। जिसका खामियाजा आसपास छोटे व्यापार करनेवाले सहित आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। छावनी परिषद की ओर से पुराने बसस्टैंड, ट्रैकर स्टैंड परिसर में सफाई कार्य बंद कर दिया गया है। लगातार पांच दिनों से ट्रैकर स्टैंड परिसर में सफाई कार्य बंद रहने से कचडों का जमाव बढ़ता जा रहा है। स्टैंड परिसर परिसर में जमा कचरे से दुर्गंध फैल रही है। छावनी परिषद से इसपर कुछ कहने से परहेज किया जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि डेली मार्केट में लोगों का जबरन कब्जा बना रखा है।डेली मार्केट के व्यापारी ही कचरा फैला रहे है। चर्चा है कि डेली मार्केट से थोक व्यापारियों को खाली कराने को लेकर यह निर्णय लिया गया है। वहीं छावनी परिषद कि ओर से डेली मार्केट से थोक व्यापारी को हटाने का प्रयास चलरहाहै। संघ के लिए उत्पन्न विवाद गहरा गया है। डेली मार्केट किसान मजदूर संघ के दुकानदार अपनी जिद्द पर अड़े है। सभी छावनी परिषद पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहे है। जल्द ही विवाद का निपटारा नही हुआ।तो क्षेत्र में कचरों का जमावड़ा काफी बढ़ जाएगा।
दुषित कचडों से संक्रमण फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता।
रामगढ़ फोटो ट्रेकर स्टैंड परिसर में कचडों का जमावडा