उपायुक्त ने किया शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
हजारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हजारीबाग शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें झील व विभिन्न तालाबों में पूजा पर्व के मद्देनजर स्वच्छता और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने गुरुवार को हजारीबाग के झील,छठ तालाब, धोबिया तालाब, खजांची तालाब सहित विभिन्न छठ घाटो पर साफ- सफाई, सुरक्षा,लाइट व अन्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि सभी छठ घाटों पर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता कर लें। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन, सदर एसडीओ विधा भूषण कुमार,सदर सीओ राजेश कुमार समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।