स्वास्थ्य विभाग के क्रियान्वित सभी कल्याणकारी योजनाओं की बैठक में उपायुक्त ने दिए कई दिशा निर्देश
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीबी, कुष्ट एवं मलेरिया, कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण के रोकथाम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।*
समीक्षा क्रम में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण और संक्रमण के रोकथाम की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सिविल सर्जन, सदर के डॉक्टर, डीपीएम, एमओआईसी, स्वास्थ्य फेलो समेत सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।