जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा उपायुक्त ने किया रवाना
बोकारो :- समाहरणालय परिसर से मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता सादात अनवर,डीसीएलआर जेम्स सुरीन,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति आदि ने हरी झंडी दिखाकर दो एलईडी जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण कर आम लोगों को वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूक करेगी।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो एवं वर्ल्ड विजन इंडिया बोकारो की यह संयुक्त पहल है।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज दो एलईडी जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। जो वज्रपात से बचाव को लेकर आम लोगों को जागरूक करेगी। जिले में वज्रपात की घटनाएं काफी होती है, इसलिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। ताकि कम से कम क्षति हो। वज्रपात होने पर क्या करें और क्या नहीं करें इससे आम लोगों को आडियो – विजुअल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
यह रथ जिले के दोनों अनुमंडल चास – बेरमो के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक रवि शंकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, वर्ल्ड विजन के रुबेन चौहान, अनिल कश्यप आदि उपस्थित थे।

