उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का दिया निर्देश

4 मई को नीट परीक्षा का होगा आयोजन,सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण बैठक

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को ब्रिफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 4 मई को नीट परीक्षा का आयोजन होना है, उन्होंने बताया कि खूँटी जिला में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए कुल एक परीक्षा केंद्र पी०एम० श्री केंद्रीय विद्यालय खूँटी में बनाए गए है, जिसमें कुल 180 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा का समय अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रधानाध्यापक केंद्रीय विद्यालय खूँटी को सिटी कॉर्डिनेटर के रूप नियुक्त किया गया है।
ब्रीफिंग में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच डेस्क की पर्याप्त व्यवस्था रहे, सीसी टीवी पूरी तरह से फंक्शनल हो, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था रहे, एम्बुलेंस की व्यवस्था रहे, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान समय पर अपने स्थान पर उपस्थित रहे और सक्रिय होकर अपना कार्य करें।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की निगरानी एवं अभ्यर्थियों की भीड़ प्रबंधन के बारे में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस बल को सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया, किसी भी प्रकार की अफवाह पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ करें ताकि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो और परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खूँटी एवं तोरपा, डीसीएलआर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *