मुरहू प्रभारी की विदाई समारोह में उप प्रमुख सहित सहित अन्य जन प्रतिनिधि हुए भावुक
खूंटी: मुरहू थाना परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुरहू थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन सहित थाना के अन्य 5 पुलिस कर्मी लक्षमण, दिगंबर, सुंडी , विक्की ठाकुर, विष्णु को स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सम्मान से विदाई दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख अरुण कुमार साबू उपस्थित हुए। प्रमुख प्रमुख ने मुरहू थाना के नए प्रभारी प्रभारी का स्वागत किया और निवर्तमान थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
उन्होंने कहा बहुत कम समय में निवर्तमान थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन ने स्थानीय लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत किया है। उन्होंने मुरहू की जनता का दिल जीतने के साथ साथ क्राइम कंट्रोल करने में भी काम किया । यहां की जनता को पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई शिकायत नहीं है। यह बहुत खुशी की बात है की शांति समिति के सदस्यों ने आप सबों का विदाई समारोह किया है ।
वहीं स्थानीय व्यक्ति सफीक खान, बबलू खान शिवलू खान,मुश्ताक खान, शिवकुमार विनोद शर्मा महेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अर्जुन साव, राम हरि साहू, शहजादा खान, दिलीप साहू ने अपने शब्दों में थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की विदाई के लिए अपने गांव से नवप्रस्थान हेतु अपना सम्मान व्यक्त किया। इसके साथ ही मुरहू की मुखिया श्रीमती ज्योति ने कहा कि सरकारी सेवा में तबादला एक विभागीय प्रक्रिया होती है। अलग अलग जगहों पर पदस्थापना होने से नए नए लोगों से मुलाकात होती है। लेकिन मुरहू में आपलोगों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा।
विदाई समारोह में निवर्तमान थाना प्रभारी मो. इकबाल ने कहा कि मुरहू की जनता बहुत ही सरल और मृदुभाषी है। यहां के लोगों के बीच मैं काफी घुलमिल गया। मैने हमेशा एक परिवार की तरह समझा।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शहजाद खान ने किया।

