गांव में 30 वर्षों से चल रहा है क्रशर, 25 परिवारों को मिल रहा रोजगार
लातेहार : लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड के बारीखाप के दर्जनों ग्रामीणों ने 28 फरवरी को लातेहार उपायुक्त को आवेदन देकर अवैध क्रशर चलने की शिकायत की गई थी। बुधवार को बारीखाप के क्रशर मालिक विष्णु देव प्रसाद एवं कयूम अंसारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर इसकी सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि गांव के रामलाल भगत एवं उनकी पत्नी जितनी देवी द्वारा व्यक्तिगत दुश्मनी को सामाजिकरण कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे क्रशर विगत 30 वर्षों से गांव में चल रहा है। किसी भी ग्रामीणों को इससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी एवं दिक्कत नहीं है। गांव में क्रशर खुलने से 25 परिवार के लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद बताया है। इसकी सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।