देश ने खोया एक और सपूत: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर के जवान संतोष कुमार यादव
भागलपुर। देश की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बिहार के भागलपुर जिले के जवान हवलदार संतोष कुमार यादव वीरगति को प्राप्त हो गए। वह नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिट्ठा गांव के निवासी थे। जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान संतोष को गोली लगी। शहीद संतोष कुमार यादव को नमन, देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में संतोष कुमार घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना की यूनिट ने रात 1 बजे परिजनों को घटना की जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मंगलवार सुबह संतोष के साले, जो स्वयं भी सेना में उसी क्षेत्र में तैनात हैं, ने परिवार को इस दुखद खबर की जानकारी दी।
चार बच्चों के पिता थे संतोष कुमार :
शहीद संतोष कुमार अपने पीछे पत्नी साधना कुमारी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी बड़ी बेटी दीक्षा कुमारी ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। दूसरी बेटी दीप्ति नवम कक्षा, तीसरी इशिका सातवीं कक्षा में पढ़ती है। सबसे छोटा बेटा लक्ष्य कुमार केवल 4 वर्ष का है। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
तीन महीने पहले आए थे छुट्टी पर :
परिजन बताते हैं कि संतोष करीब तीन महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। वे पिछले तीन वर्षों से जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील नौशेरा सेक्टर में तैनात थे। संतोष अक्सर परिवार से फोन पर बात करते थे लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने कहा था कि ड्यूटी के कारण समय नहीं मिल पाता।
पार्थिव शरीर लाया जा रहा है गांव :
शहीद जवान का पार्थिव शरीर सेना की निगरानी में उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। गांव में प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। लोग नम आंखों से अपने वीर सपूत की अंतिम यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शहीद संतोष कुमार यादव को नमन, देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

