केंद्र की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त कर रही है: बैद्यनाथ राम
रांची: लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी और पिछड़ी जाति के आरक्षण को एक साजिश के तहत धीरे धीरे समाप्त किया जा रहा है। इससे पिछड़ी जाति के युवाओं को सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सरकारी विभागों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी को आउट सोर्सिंग के हवाले कर दिया गया है। क्लास-वन का जॉब सीमित है। इसके अलावा कई सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में दिया जा रहा है। सरकारी नौकरी में बहाली नहीं हो रही है और देश में पढ़े लिखे युवाओं की फौज खड़ी हो रही है,यह चिंता का विषय है। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार में यदि युवाओं को नौकरी देने के लिए वाकेंसी निकाला जाता है तो भाजपा कोई न कोई अडंगा लगाकर रुकवा देती है। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी मिले यह भाजपा नहीं चाहती है।
विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा समन भेज कर तंग किया जा रहा है। वहीं इंडिया का नाम भारत करने के सवाल पर कहा कि इसको करने में केंद्र सरकार को बहुत खर्च करना पड़ेगा और इसका बोझ देश की जनता के जेब पर पड़ेगा। हाल में हुए डुमरी उप चुनाव में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर कहा कि डुमरी की जनता ने दिवंगत नेता जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए बेबी देवी को वोट दिया है। साथ ही हेमंत सोरेन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए वोट किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी इंडिया को भारी सफलता हाथ लगेगी। साथ ही विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी और दोबारा सरकार बनेगी।

