135 श्रद्धालुओं का जत्था तीन जून को श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा के लिए रवाना होगा
रांची: गुरुनानक सेवक जत्था की अगुआई में 135 श्रद्धालुओं का जत्था तीन जून को उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से रवाना होगा.
यात्रा को लेकर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा गुरुनानक सत्संग सभा में कल 27 मई, मंगलवार को रात नौ बजे एक विशेष बैठक बुलाई गई,जिसमें यात्रा में शामिल सभी सदस्यों को यात्रा की डिटेल जानकारी दी गई और यात्रा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.बैठक का संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.धन्यवाद ज्ञापन सूरज झंडई ने किया.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि तीन जून को यह जत्था शाम 4.25 बजे रांची से गरीब रथ ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगा और वहां गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब और गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब जी के दर्शन कर उसी दिन शाम को पांच बजे ऋषिकेश के लिए रवाना हो जाएगा.छह जून को ऋषिकेश से सुबह छह बजे बस द्वारा प्रस्थान कर जत्था रात आठ बजे गोविंद घाट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगा.सात जून को गोविंद घाट से यात्रा शुरू होगी,सभी श्रद्धालु गोविंद घाट से 13 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गोविंद धाम पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे.आठ जून को जत्था गोविंद धाम से 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दोपहर बारह बजे श्री हेमकुंड साहिब पहुंच कर बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित सरोवर में स्नान कर पवित्र गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेगा और अरदास के बाद दोपहर दो बजे वहां से निकलकर उसी शाम वापस गोविंद धाम पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगा.नौ जून को जत्था सुबह सात बजे गोविंद धाम से प्रस्थान कर दोपहर ग्यारह बजे वापस गोविंद घाट पहुंचेगा और वहां से जत्था के सदस्य दोपहर बारह बजे बद्री नाथ धाम के लिए बस द्वारा रवाना हो जाएंगे.दोपहर तीन बजे श्री बद्री नाथ धाम के दर्शन कर वहीं रात्रि विश्राम होगा.दस जून को सभी श्रद्धालु सुबह श्री बद्री नाथ धाम से बस से रवाना होकर रात को ऋषिकेश पहुंचेंगे जहां संपूर्णता की अरदास के साथ ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा.बारह जून को दिल्ली से गरीब रथ से प्रस्थान कर जत्था तेरह जून को सुबह वापस रांची पहुंचेगा.

