सांस्कृतिक दल के कलाकार गीत व नाट्य कला के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को कर रहे जागरुक
खूंटी: जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जिले के सुदूरवर्ती रनिया प्रखंड में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम तहत जिला जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी के तहत निबंधित सांस्कृतिक दल प्रज्वलित विहार, हाकाजांग के कलाकारों द्वारा आज रनिया प्रखंड के डाहू ग्राम में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमजनों के बीच सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गई। लोगों के बीच सरकारी योजनाओं से संबधित पंपलेट का वितरण किया गया।
जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दल प्रज्वलित विहार, हाकाजांग के कलाकारों द्वारा गीत व नाट्य कला के माध्यम से रनिया केडाहू ग्राम में ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं यथा-झारखंड कृृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रीक छात्रवृति योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा केसीसी योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को उक्त योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया और योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रति प्रेरित किया गया।