बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी कायरतापूर्ण एवं अलोकतांत्रिक: संजय सर्राफ
रांची:विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग व राष्ट्रीय सनातन एकता मंच झारखंड के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बांग्लादेश प्रशासन द्वारा इस्कॉन मंदिर के प्रमुख पुजारी एवं बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे वहां के प्रशासन की कायरतापूर्ण एवं अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताया है। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक को पर बार-बार कई हमले किए जाने के बाद हुई है। बांग्लादेश में निरंतर हो रहे इस प्रकार की घटनाएं न केवल कायरतापूर्ण और अमानवीय है अपितु पीड़ित हिंदू समाज के मानवाधिकारों का हनन भी है। बांग्लादेश में जो घटनाक्रम चल रहा है उसमें वामपंथी इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज को दमन कर रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय विश्व वैश्विक संगठनों ने इस घटनाक्रम को गंभीरतापूर्ण नहीं लिया ना चिंता व्यक्त की ना ही इस पर रोक लगाने की बात कही। पूरे विश्व समुदाय अति शीघ्र इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले तथा बांग्लादेश प्रशासन पर दबाव बनाए की हिंदुओं के उत्पीड़न को रोका जाए तथा इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की तुरंत रिहाई हो। तथा किसी भी प्रकार के हिंदू नेता, हिंदू पुजारी, धार्मिक गुरु, की बिना किसी कारण गिरफ्तार करने की किसी भी प्रकार की मानसिकता से बांग्लादेश सरकार बचे। यह अपेक्षा भी करते हैं। तथा भारत सरकार भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर हस्तक्षेप करते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करवायें।