नवादा में ठनका ने लील ली चार लोगों की जान
नवादा: नवादा में ठनका ने ऐसा कहर बरपाया कि चार लोगों की जान चली गई। वहीं एक को स्थित नाजुक बनी हुई है। उसका ईलाज पावापुरी में चल रहा है। घटना कुशाहन टोला गांव के समीप चकिया आहर के समीप की है। जहां अचानक ठनका गिरने से बाबूलाल राजवंशी व चंदन कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं कौशल कुमार को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया। सिरदला के हजरा गांव निवासी पप्पू कुमार की मौत मवेशी में चराने के दौरान हुई। चंदन कुमार व कौशल कुमार कोल्दिहा निवासी प्रमोद कुमार के रिश्तेदार थे। वे दोनों इन्ही के घर रहकर कामकाज करते थे। इस घटना के बाद अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह व बीडीओ डा. राजेश कुमार दिनकर ने घटना स्थल का जायजा लिया।

