था बैटरी का पानी, चार बच्चों ने कोल्ड ड्रिंग समझ पी लिया, एक की मौत
पटनाः बिहार के नवादा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैटरी के पानी को चार बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक समझ कर पी लिया। जिससे चारों की तबियत बिगड़ गई। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। एक और बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घटना नवादा के मुड़गढ़वा गांव की है। जानकारी के अनुसार बच्चों ने ऑटो में रखें बैटरी का पानी कोल्ड ड्रिंक समझकर पी गए। बैटरी का पानी पीने के बाद चारों बच्चे बीमार पड़ गए। वहीं दो बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है। मृतक बच्चे की मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार की पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। वहीं राजीव कुमार के दूसरे पुत्र दिलखुश कुमार पीएमसीएच पटना में इलाजरत है। राजीव कुमार के भाई पिंटू कुमार के पुत्र पुनीत कुमार एवं अशोक यादव के पुत्र रोहित कमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट आया। 13 जून को गया क्षेत्र के किसी मंदिर में दोनों बच्चे को पुन: मुंडन करवाना था। घर में खुशी का माहौल बच्चे की मृत्यु से मातम में बदल गया।

