बिहार में आठ जून को लांच होगी टेक्सटाइल व लेदर पालिसी, बिहार भी करेगा बांग्लादेश और वियतनाम की चुनौती का मुकाबला
पटना। बिहार में आठ को टेक्सटाइल व लेदर पालिसी लांच होगी। सीएम इस पॉलिसी को लांच करेंगे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि टेक्सटाइल व लेदर सेक्टर से जुड़े उद्योग में रोजगार की काफी संभावना है। उद्योग के लिए जमीन भी उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर, बेतिया, पटना व भागलपुर में इन दोनों सेक्टर के लिए प्लग एंड प्ले की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस पॉलिसी के लागू होने से टेक्सटाइल के क्षेत्र में बिहार बांग्लादेश और वियतनाम की चुनौती का मुकाबला कर सकता है। इस क्षेत्र में आने वाले निवेशकों का हम रेड कारपेट वेलकम करेंगे। बिहार सरकार ने कोरोना के समय बाहर के राज्यों से लौटे कामगारों की स्किल मैपिंग कराई थी। उस क्रम में यह बात सामने आई थी कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में अहमदाबाद, सूरत, तिरुपुर व चंडीगढ़ आदि की फैक्ट्रियों में 63 प्रतिशत लोग बिहार के हैं। इसलिए बिहार में इस सेक्टर की बड़ी संभावना है। टेक्सटाइल व लेदर पालिसी में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत पूंजीगत अनुदान, रोजगार अनुदान, विद्युत अनुदान, फ्रेट अनुदान, पेटेंट अनुदान, कौशल विकास अनुदान तथा कई अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे।

