बोलो श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं…

मुरहू के शक्तिपूंज ट्रेवल्स परिसर में सजा खाटू श्याम बाबा का दरबार

खूंटी: खाटू श्याम बाबा का दरबार शनिवार की शाम मुरहू स्थित शक्तिपूंज ट्रेवल्स के आवासीय परिसर में सजाया गया। पूजन पर अरुण कुमार साबू और उनकी पत्नी रमा साबू बैठी।

विधि विधान से पूजन किया गया। उसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चला। कोलकाता और रांची से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर मधुर भजनों को प्रस्तुत किया। भजन संध्या का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ।


गणेश वंदना प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार,मारा पितर जी मनावा सिर पर हाथ धरो,मारो सवरियो सरकार नीले पर चढ़ के आदि मधुर भजनों को प्रस्तुत किया गया। वहीं भजन में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्ति गंगा में डूब गए। कई श्रद्धालु भक्ति संगीत पर मदमस्त होकर नाचने और झूमने लगे। महिला श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखी।
श्याम बाबा के दरबार में एक बढ़ कर एक भजनों से पूरा मुरहू श्याममय हो गया। वहीं अरुण साबू की माता शारदा साबू ने कहा कि बहुत खुशी का पल है कि मेरे आवास पर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। मेरा पूरा परिवार धन्य हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *