तेजस्विनी किशोरीयों को आय सृजन की गतिविधियों पर किया जा रहा है प्रशिक्षित
रांची : तेजस्विनी परियोजना, मुरहू के अन्तर्गत तेस्विनी क्लब से जुडी किशोरियों एवं युवतियों को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देने हेतु उनको आय सृजन की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
उन्हें दोना, पत्तल, ठोंगा, झुमर, गुलदस्ता, चटाई, अचार, कपडा सिलाई आदि को बनाने हेतु क्लब के युवा उत्प्रेरक और क्लस्टर कोडिनेटर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज तेजस्विनी क्लब सरवादा, कुदा, पेलोल और कोड़ाकेल की किशोरियों एव युवतियों को दोना, पत्तल, पिलो, झुमर, गुलदस्ता बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।
उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किशोरी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं से समाग्री बनाएं तथा समीप के बाजारों मे बेच कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं। साथ ही गाँव की अन्य महिलाओं को तेजस्विनी क्लब से जोड कर अधिक से अधिक सामग्री को बनाएं तथा बेचकर अधिक मुनाफा कमाएं।