कैबिनेट विस्तार होगा तो कांग्रेस से एक मंत्री बनाया जाएगा : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। एयपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर पहले ही तय हुआ था कि कैबिनेट विस्तार होगा तो उनका एक मंत्री बनाया जाएगा। कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस का एक मंत्री बनाने का निर्णय पहले ही हो चुका है। अन्य दलों को तय करना है कि वे सरकार में शामिल होंगे या नहीं।
कांग्रेस की दो मंत्री बनाने की मांग
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह अपनी पार्टी से दो नए मंत्री बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि कैबिनेट विस्तार का फैसला तेजस्वी यादव करेंगे। ऐसे में महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच इस मसले पर खींचतान और बढ़ने के आसार हैं।
मंत्री बनाने की मांग टीवी पर नहीं की जाती
पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने कहा था कि कांग्रेस नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं। मुझसे अभी तक किसी ने बात नहीं की है। मंत्री बनाने की मांग टीवी पर नहीं की जाती है।
पिता लालू की सेहत और केजरीवाल से भेंट पर बोले
पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बोन सर्जरी इन्फेक्शन के चांसेस ज्यादा रहते हैं, इसे देखते हुए हम लोग ख्याल रख रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर तेजस्वी ने कहा झारखंड गए तो हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई और दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। दो लोग बैठते हैं तो बात होती है कि देश में क्या चल रहा है, क्या हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *