बालूमाथ नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव,मंत्री बैद्यनाथ राम ने सभा को किया संबोधित
लातेहार: बालूमाथ में आयोजित गठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष चुनाव प्रचार करने रविवार को तेजस्वी यादव नहीं पहुंच पाए।
दरअसल,हेलीकॉप्टर की खराबी के कारण उनका बालूमाथ का प्रोग्राम स्थगित हो गया। जबकि चुनावी सभा में लोगों की भीड़ काफी हो गई थी। तेजस्वी यादव को सुनने ग्रामीण दूर दराज से आए थे। लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंच पाए। वहीं गठबंधन के प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने लोगों के बीच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार दलित,आदिवासी,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार के कार्यों से जनता खुश है। वहीं भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार ने गरीबों की सहायता की है। गरीबों के लिए राज्य का खजाना खोलने का काम किया। जबकि बीजेपी की सरकार हमेशा से गरीब,आदिवासी,पिछड़ा विरोधी रही है। बीजेपी आदिवासी और दलितों का विकास नहीं चाहती है। ये सिर्फ अपने चेहते कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। झारखंड में भी आदिवासियों की जमीन पर बीजेपी की नजर है,यहां के खनिज संपदा पर नजर गड़ाए हुए हैं। बीजेपी यहां की सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। लेकिन यहां की जनता अब जाग चुकी है। झारखंड में बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें माकूल जवाब देने को तैयार है। एक बार फिर से यहां पर हेमंत सरकार बनने वाली है।