अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आए तेजस्वी
पटना : बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सत्ता पर काबिज महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। नेतृत्व को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़कर चले जाने और राजद नेताओं की बयानवाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लेकिन इन सब से अलहदा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे अलग मस्ती और मूड में नजर आए। दरअसल, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेलते वीडियो साझा करते हुए लिखा-बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा जी ने साथ बैडमिंटन खेला। जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता। खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है।
साइकिल पे तेज प्रताप, सपने में मुलायम
वहीं, बिहार सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप आज साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया की उनके सपने में यूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव आए थे। जिन्होंने उन्हें गले लगाया और साथ में साइकिल की भी सवारी की।

