कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने के मामले पर तेजस्वी और तेज प्रताप हुई कोर्ट में पेशी

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सोमवार को एक साथ पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। दोनों पर 2020 में कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दोनों एक ही गाड़ी से कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे।
क्या है मामला
कोरोना काल के वक्त गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद राजद के नेताओं ने पटना से गोपालगंज जाकर पीड़ित परिवार वालों से मिलने की अनुमति मांगी थी। लेकिन कोरोना प्रोटोकाल की वजह से प्रशासन की तरफ से राजद नेताओं को गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद भी राबड़ी आवास से तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के साथ राजद के कुछ लेता गोपालगंज के लिए निकलना चाह रहे थे। प्रशासन के रोकने के बाद राबड़ी आवास के बार भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। 10 सर्कुलर आवास के बार घंटे तक बवाल चला था। जिसके बाद पुलिस ने तेजस्वी, तेज प्रताप समेत राजद के कई नेताओं के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने का केस दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *