फेसबुक लाइव कर तेज प्रताप ने दी नीतीश सरकार को चेतावनी
कहा, छात्राओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे बिहार में होगा आंदोलन
पटनाऋ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़ो बेटे तेज प्रताप इन दिनों सुर्खियों में ज्यादा ही आ गए हैं। अब उन्होंने फेसबुक लाइव कर नीतीश सरकार को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि अगर छात्राओं की समस्या दूर नहीं हुई तो छात्र जन शक्ति परिषद पूरे बिहार में आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत छात्राओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है। उनके साथ मारपीट की गई है।
क्या है पूरा मामला
पीएमसीएच में नए भवन निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण नर्सिंग की छात्राओं का छात्रावास खाली कराया जा रहा है। नए भवन के निर्माण तक वैशाली के राजापाकड़ में क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है। जबकि प्रशित्रण की व्यवस्था हाजीपुर सदर अस्पताल में की गई है। इस पर छात्राओं का कहना है कि हर दिन उन्हें करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, ऐसा कैसे संभव है। इस मामले को लेकर छात्राएं आंदोलनरत हैं। तेज प्रताप ने कहा कि जीएनएम बहनों के साथ सरकार सरेआम चीरहरण का प्रयास कर रही है। महिलाओं को लात-घूसे से मारा जा रहा है। उन्होंने सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। साथ ही सीएम हाउस घेरने की भी बात कही।

