मनरेगा पार्क निर्माण में वित्तीय अनियमितता की जांच करने पहुंची टीम,पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने की थी सीएमओ में शिकायत
खूंटी: जिले के कर्रा स्थित मनरेगा पार्क के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की जांच करने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त प्रवीण टोप्पो के निर्देश पर जांच टीम कर्रा पहुंची।

जांच टीम ने मनरेगा पार्क और किसान पाठशाला का जायजा लिया। साथ बत्तख सेड,गाय सेड,बकरी सेड और सब्जियों के पौधे का भी निरीक्षण किया। मनरेगा पार्क निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायत पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र के द्वारा किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसको गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त प्रवीण टोप्पो को जांच करने का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने संयुक्त सचिव निरंजन कुमार और संध्या कुमारी को भेजा। जांच टीम रिपोर्ट तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त को सौपेगी। इसके बाद ही सच से पर्दा उठ पाएगा।
वहीं शिकायतकर्ता पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने कहा कि मनरेगा पार्क निर्माण में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। जिंदा तालाब को मिट्टी से भर दिया गया। उसके जगह पर भूमि संरक्षण के द्वारा25-25लाख का दो तालाब बनाया गया। जबकि वहां पर एक ही जगह पर तालाब बनाना है। साथ ही किसान पाठशाला को तीन- तीन बार तोड़ो गया। मनरेगा पार्क निर्माण में मनरेगा नियमों का उल्लंघन किया गया। मजदूरों को भुगतान भी सही से नहीं किया गया है। श्री मिश्रा ने कहा कि पार्क के अंदर चारो तरफ स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। जबकि खूंटी शहर में लगे स्ट्रीट लाइट कई महीने से खराब पड़ा हुआ है,उसे ठीक नहीं कराया गया। शहर अंधेरा है और मनरेगा पार्क उजाला है। उन्होंने कहा कि बत्तख सेड 9 लाख रुपए से निर्माण किया गया है। दस लाख का बाउंड्री कर दिया गया है। पार्क के अंदर लेमन ग्रास और हरी सब्जी खराब हो रहा है। उसे देखने वाला कोई नहीं है। मनरेगा पार्क निर्माण में करोड़ों रुपए घोटाला हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय जांच करने से घोटाला सामने आएगा।

