शिक्षक समाज को सुधार कर एक नई दिशा प्रदान करते हैं : पासवा

रांची: पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार को मोरहाबादी ऐदलहातू स्थित पासवा नगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा के नेतृत्व में संत गेब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल परिसर में गुरुजनों को नमन कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने उपस्थित शिक्षकों के स्वागत अभिभाषण में कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम है वस्तुताः शिक्षक ही समाज को सुधार कर एक नई दिशा प्रदान करते हैं; राष्ट्र के लिए योग्य नागरिक का निर्माण करते हैं ; और यही कारण है कि पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड के योग्य शिक्षकों को और प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को सम्मानित करने का कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि वस्तुत: गुरु पूर्णिमा से शिक्षक के सम्मान समारोह की शुरुआत होती है और प्रत्येक वर्ष पासवा राजधानी रांची सहित संपूर्ण झारखंड के प्रत्येक जिले में विशाल शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर बारी बारी से सीमित संसाधन में समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करता है।
आज आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में सर्वप्रथम पासवा की नगर अध्यक्ष और संत गेब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल की प्राचार्या ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुषमा केरकेट्टा ने गुरुओं के सम्मान में संगीत भी प्रस्तुत किया।
आज के शिक्षक सम्मान समारोह में
एमएमके हाई स्कूल के डायरेक्टर डॉ तनवीर अहमद ,आर्य भट्ट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार भट्ट,संत गेब्रियल एंड मोनिका स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुषमा केरकेट्टा, डायरेक्टर प्रिया योगी, प्रीति सोनी,डेजी एम.केरकेट्टा,आयशा बसार,साइमन सारिक,राफिया अहमद,संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय तिर्की,अनिकेत कुमार, मोहम्मद शाहिद,शैफ अहमद,मो.जियारुइन
को सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्र के निर्माण में सीमित संसाधनों में शिक्षा के विकास के लिए न सिर्फ शिक्षकों को सम्मानित करता है बल्कि प्रत्येक वर्ष मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु विशाल छात्र प्रतिभा सम्मान भी आयोजित करता है और इसी क्रम में पिछले दिनों रांची में भी एक विशाल छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था जिसमें 20,हजार से अधिक छात्रों को हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में सम्मानित किया गया था।
बहुत जल्द लोहरदगा में भी एक विशाल छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां की जा रही है।
कल पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे का कल लोहरदगा दौरा होगा और बहुत जल्द लोहरदगा जिले के मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

डॉ सुषमा केरकेट्टा ने कहा पासवा ही है जो हमारे लिए सब कुछ करती है, उन्होंने शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कहा अपने ज्ञान के प्रकाश से समृद्ध करने के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें प्रेरित करने वाले गुरु जनों का ह्रदय से आभार।
आर्यभट्ट स्कूल के डायरेक्टर सह पासवा के जिला महासचिव मनोज कुमार भट्ट ने कहा गुरु प्रलय और निर्माण दोनों कर सकते हैं,लेकिन सौभाग्य है गुरु हमेशा निर्माण ही करता रहा है।
एमएमके हाई स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर तनवीर अहमद ने कहा हम अपने गुरुओं को माता-पिता से बढ़कर आदर देते हैं,देश के निर्माण में समाज के निर्माण में गुरुओं का योगदान अतुलनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *