जब तक गृह जिला स्थानांतरण नहीं होगा,तब तक आंदोलनरत रहेंगे शिक्षक:प्रेम प्यारे लाल
रांची: एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल के आह्वान पर मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क में हुई।
इस बैठक में ठोस रणनीति बनाते हुए, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक गृह जिला स्थानांतरण नहीं होगा,तब तक आंदोलनरत रहेंगे।
अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली संशोधन होकर शीघ्र पारित हो,इस संबंध में विभाग से वार्ता की जाएगी।
नियमावली संशोधन इस प्रकार हो, जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अनुकूल हो।
सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने गृह जिला, गृह प्रखण्ड में रहकर भय मुक्त एवं तनाव मुक्त होकर, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में सक्षम हों।
उपर्युक्त बातों के अलावा विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जैसे समय को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी हमसभी को है, क्योंकि शनिवार के दिन हाप डे स्कूल रहने से हमलोग कम-से-कम सप्ताह में एक बार घर पहुंच पाते थे।अब शनिवार को फूल डे होने से सप्ताह में भी घर जाना मुश्किल लग रहा है। इसीलिए विभाग को गर्मी के दिनों का पहले का ही समय सीमा ही रहे,इस पर विभाग 6:30 से 11:30 का ही समय को पारित करे,माह अप्रैल से जून तक।
आज के बैठक में निम्न शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए:-
प्रेम प्यारे लाल, परीक्षित महतो,आशा देवी, घनश्याम महतो, शिवनारायण कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, जीवेश्वर साय, शम्भु साय,रबिन्द्र साय,विकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, देवेन्द्र यादव,फुलेन्द्र महतो,राम प्रसाद कुम्हार, मुकुंद हजाम, जनार्दन महतो, अनिल कुमार,दीपक साव,विजय कुमार साहू, प्रेम प्रकाश टोप्पो, अरुण उरांव, गोर्वधन कुमार गंझू, वासुदेव उरांव, कुलदीप सिंह,अरदन मिंज,शमीम अख्तर, महेंद्र करमाली एवं प्रभा खाखा
*सभी साथियों को बहुमूल्य समय देने लिए हृदय से आभार एवं सरहुल, रामनवमी का अन्नत शुभकामनाएं के साथ जल्द एक भव्य राज्यस्तरीय सम्मेलन रांची में की जाएगी।
*

