टाना भगतों को जेल और मुकदमा दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री से सकारात्मक भरोसा : शिवाजी राव मोघे
रांची: अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे ने कहा है कि पिछले 100 साल में दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति महात्मा गांधी के विचारों से सबसे ज्यादा प्रभावित और उसी के अनुरूप अपने जीवन को ढाल लेनेवाले उनके सच्चे अनुयायी टाना भगतों के साथ लातेहार में पुलिस कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री मोघे ने कहा कि पुलिस ने असंगत रूप से गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें में 38 टाना भगतों को झारखण्ड के विभिन्न जेल में भेजने की कार्रवाई के आठ महीने बाद भी अबतक टाना भगतों का अपने न्यायपूर्ण मांगों के लिये आंदोलन करते रहना अफ़सोस की बात है.
आज राजधानी के मोरहाबादी में बापू वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित टाना भगतों की सत्याग्रह रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में श्री मोघे ने कहा कि यदि लोकतंत्र बचेगा तभी देश बचेगा और देश के सभी लोग भी बचेंगे.
उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र भारत में इस तरह की संवेदनहीनता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
श्री मोघे ने जोर देकर कहा कि आदिवासी भारत के सबसे पुराने निवासी हैं और वे किसी भी दृष्टिकोण से वनवासी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निरंकुश शासन में लोगों के बीच असमानता और उन पर होनेवाला अत्याचार बढ़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति देश को विखंडित करनेवाली है.
इस रैली में अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखण्ड सरकार में उनकी भी सहभागिता है और सरकार का एकमात्र उद्देश्य सभी के प्रति समानता का व्यवहार करते हुए झारखण्ड के सभी लोगों का विकास है लेकिन लातेहार की घटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सरकार पर भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रही है. श्री ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस मामले में शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा.
आज की रैली में अनुपस्थित कांग्रेस के झारखण्ड प्रभारी अविनाश पाण्डेय द्वारा भेजे गये संदेश को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने पढ़कर सुनाया. अपने द्वारा भेजे गये संदेश में श्री पाण्डेय कहा कि सादगी, सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी के रूप में टाना भगतों की पूरी दुनिया में पहचान है साथ ही उनकी जीवन पद्धति के विषय में पूरी दुनिया को पता है. ऐसे मामले को राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिये. श्री पाण्डेय ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व्यक्तिगत रूप से इस मामले को संज्ञान में लेकर अविलम्ब कार्रवाई करेंगे और जेल में बन्द टाना भगतों को रिहा किया जायेगा.
इस रैली में अपने संबोधन में पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 10 अक्टूबर 2022 को लातेहार समाहरणालय परिसर में टाना भगतों के शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से किये गये लाठीचार्ज में महिलाओं और बुजुर्गों सहित अनेक लोगों को गंभीर चोटे आयी. इसके बाद 500 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया जो पूरी तरीके से असंगत है. श्री तिर्की ने कहा कि इस मामले में 200 टाना भगतों को नामजद किया गया है जबकि 38 टाना भगतों को झारखण्ड के विभिन्न जेलों में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि टाना भगतों पर की गयी कार्रवाई पूरी तरीके से अन्यायपूर्ण है और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण करवाई उन टाना भगतों के विरुद्ध की गयी है जिनका देश के स्वतंत्रता संग्राम, विशेष रूप से असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान है. श्री तिर्की ने कहा कि जिन आदिवासियों के लिए झारखण्ड का गठन किया गया था, उन्हीं के अधिकारों को कुचला जाना गंभीर चिंता की बात है.
रैली में अपने संबोधन में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि यदि टाना भगतों को न्याय नहीं मिलेगा तो लोगों का न्याय और न्यायालय से भरोसा उठ जायेगा.
रैली में बोलते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि झारखण्ड में आदिवासियों और मूलवासियों के अधिकारों को कुचला जाना गंभीर चिंता की बात है और इस घटना को गुजरने के 8 महीने के बाद भी तिल का ताड़ बना यह मामला उसी स्थिति में बरकरार है जिस हाल में 10 अक्टूबर 2022 को था.
रैली में अपने सम्बोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 38 निर्दोष टाना भगतों को 8 महीने से झारखण्ड के विभिन्न जेलों में बंद रखने के बाद भी यदि आज शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है तो उसके लिए टाना भगतों की प्रशंसा करनी होगी. श्रीमती तिर्की ने कहा कि यदि जेल में बन्द टाना भगतों को अविलंब रिहा नहीं किया गया और उन पर गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो अगले 2 अक्टूबर से आंदोलन तेज किया जायेगा. लेकिन श्रीमती तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि झारखण्ड सरकार विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले में शीघ्र ही सकारात्मक फैसला लेंगे.
अपने संबोधन में झारखण्ड कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि जनजातीय आबादी पर अन्याय और शोषण का सिलसिला अब बंद होना चाहिये. उन्होंने कहा कि टाना भगतों पर जिस प्रकार से असंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया उस पर किसी को भी पहली नजर में विश्वास नहीं होगा क्योंकि उनकी सत्य, अहिंसा और शांतिपूर्ण तरीके से जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने के सिद्धांतों के मामले में पूरी दुनिया को अच्छी तरीके से पता है और इस पर किसी को भी यकीन नहीं होगा.
झारखण्ड प्रदेश टाना भगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक निर्माण समिति द्वारा आयोजित
इस सत्याग्रह रैली में अपने संबोधन में टाना भगत के.डी. गुरु ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व और स्वाभिमान है कि वे महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी हैं और अपने सत्य, अहिंसा और सादगी के मार्ग से वे सभी कभी भी अडिग नहीं होंगे परन्तु जिस प्रकार से 38 टाना भगतों को 8 महीने से भी ज्यादा समय से जेल में बंद कर रखा गया है और उन पर मुकदमा किया गया है या किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता. श्री गुरु ने कहा कि इस मामले में टाना भगतों का आंदोलन पूरी तरीके से जारी रहेगाऔर यदि अविलंब इस मामले पर फैसला नहीं किया गया तो अगले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से टाना भगतों के आंदोलन को तेज किया जायेगा.
आज की सत्याग्रह रैली में टाना भगतों ने लातेहार में कोयले के अवैध खनन पर रोक लगाने, लातेहार में कोयले के अवैध के अवैध खनन के कारण टाना भगतों के विस्थापन पर रोक, झारखण्ड में जल जंगल और ज़मीन की रक्षा, टाना भगत विकास प्राधिकरण को वित्तीय वर्ष 2017-18 में आवंटित की गयी राशि को टाना भगतों के विकास में व्यय करने, झारखण्ड के डकरा के एन.के. एरिया में बंद पड़े टाना भगत औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को अविलंब चालू करने, टाना भगतों को पारिवारिक पेंशन प्रदान करने, टाना भगतों को जीवन-यापन के लिये शत-प्रतिशत अनुदान के आधार पर सवारी गाड़ी प्रदान करने और टाना भगतों को प्रति परिवार 5 एकड़ भूमि दान में देने के साथ ही टाना भगतों को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम और उनके जन्म स्थल पोरबंदर की यात्रा सरकारी खर्च पर करवाने जिससे वे महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से और भी ज्यादा प्रेरित हो सकें. ये सभी माँगे बहुत ही उचित है
विभिन्न वक्ताओं ने टाना भगतों की अन्य मांगों के प्रति भी अपनी एकजुटता दिखायी और बताया कि सभी माँगे उचित है और उसे पूरा किया जाना चाहिये.
आज की रैली को जतरा टाना भगत के वंशज बिशवा टाना भगत, मंत्री टाना भगत, लातेहार
उपस्थित टाना भगत आंदोलन के अध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत, चतरा के बीगल टाना भगत, भुवल टाना भगत, मंगरा टाना भगत, खूंटी के धुंधी टाना भगत, गोबरा टाना भगत, एतवा टाना भगत, शुका टाना भगत आदि ने भी सम्बोधित किया.