श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें:जोशी
खुसरूपुर ( पटना) । भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से प्रखण्ड के मोसिमपुर गाँव में श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय निदेशक विनोद जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से श्रमिको के कल्याण के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कई योजनाओं के बारे में श्रमिकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह शिविर हर गाँव में लगाया जा रहा है । सरकार जन्म से लेकर मृत्यु तक श्रमिको को आर्थिक मदद के लिए योजना बनाई है ।उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील किया की ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, लेवर कार्ड जरूर बना लें। शिविर में यह कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है । वहीं फाउंडेशन के सचिव गोपी कुमार ने कहा कि फाउंडेशन श्रमिको के उत्थान के लिए प्रयासरत है। अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इसमे सहयोग करने का अपील किया है । वहीँ फाउंडेशन के स्वयंसेवक सन्नी कुमार यादव ने कहा कि शिविर में लोगो का कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है। यह श्रम विभाग का सराहनीय पहल है । उन्होंने श्रमेव जयते के संकल्प के साथ श्रमिको को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है । शिविर में सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया ।