सारण में दो की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, तीन की स्थिति गंभीर
सारण। बिहार के सारण में दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना सारण के रामदासपुर गांव की है। वहां ग्रामीणों के बीच जहरीली शराब पीने की चर्चा हो रही है। लेकिन मृतक के परिजन इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतकों की पहचान मिंटू शाह और रोहित प्रसाद के रूप में की गई है। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इनकी मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम के बाद की कहा जा सकता है। फिलहाल जांच भी जारी है।

