जिला पुलिस के जवान की संदिग्ध मौत
गिरिडीहः गिरिडीह जिला पुलिस बल के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान का शव पुलिस लाइन के कमरे में मिला है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,डीएसपी संजय राणा मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में दूसरे लोगों से भी पूछताछ कर रही है। जवान का नाम अमित सिंह बताया जा रहा है। अमित सिंह की ड्यूटी वायरलेस में लगाई गई थी। वह बिहार के भोजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

